

बैरिया: बैरिया तहसील क्षेत्र के दुबेछपरा बंधे पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों और सबसे ज्यादा प्रभावित उदई छपरा, गोपालपुर और दूबेछपरा गांव में रुके लोगों की सेवा में मां त्रिपुर सुंदरी सेवा समिति (NGO) के सदस्य जुटे हुए हैं.
समिति के सदस्यों ने विधायक सुरेंद्र सिंह के लंगर स्थल के पास चिकित्सा शिविर लगाया है. वहां एक डाक्टर अपने आधा दर्जन सहयोगियों के साथ बंधे पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवा दे रहे हैं.

टीम के सदस्य बाढ़ से घिरे लोगों का सामान नाव पर चढ़ाने तथा उतरवाने में भी मदद कर रहे हैं. यही नहीं उक्त संस्था की टीम ने भीतर गांव में जाकर लोगों को भोजन का पैकेट पहुंचाए. वहां भी चिकित्सकीय परीक्षण कर दवाएं बांटी.