दुबेछपरा : दुबेछपरा ढाले के महावीर मंदिर परिसर में बाढ़-कटान पीड़ितों का धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी रहा.
इससे पूर्व बैरिया के एसडीएम के साथ वार्ता विफल रहने पर आंदोलकारियों ने नयी रणनीति पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसमें चक्का जाम और आमरण अनशन भी शामिल हैं.
प्रदर्शन के तीसरे दिन एसडीएम अशोक कुमार चौधरी और अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों से मिलकर वार्ता की पेशकश की थी. धरना देने वाले अपनी मांगों पर कायम रहे. समझौते की कोई राह नहीं निकल पायी.
प्रदर्शनकारियों में राम सहूं तिवारी, महेश तिवारी, मैनेजर सिंह, रजनीश पाल, राहुल पटेल, पंकज तिवारी, नंद जी चौधरी, ओमकार तिवारी, मनु मिश्र, नागेंद्र तिवारी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.