एसडीएम के आश्वासन को खारिज किया अनशन करने वालों ने

दुबेछपरा : दुबेछपरा ढाले पर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में दुबेछपरा समेत कई गांवो के बाढ़-कटान पीड़ितों का धरना और क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा.

हालांकि मौके पर बैरिया के एसडीएम अशोक चौधरी और बैरिया थाने के एसएचओ संजय कुमार त्रिपाठी ने आकर अनशन तोड़ने का आग्रह किया. उन्होंने मांगें पूरी करने का आश्वासन भी दिया. अनशनकारियों ने उनके आश्वासन पर ध्यान नहीं दिया.

सभा में भाजपा नेता अमिताभ उपाध्याय ने आंदोलनकारियों से कहा कि वह भी इस लड़ाई में उनके साथ हैं. बाढ़-कटान की समस्या का स्थायी हल होने तक संघर्ष जारी रहेगा.

तीसरे दिन गोपालपुर, केहरपुर, आंशिक दयाछपरा, जगदेवा, टेंगरही के लोग अनशन पर बैठे थे. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं सुनी गयीं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

इस मौके पर अतुल कुमार मिश्र, सर्वजीत प्रधान, मुन्ना पाण्डेय, पंकज तिवारी, अमित दुबे, महेश तिवारी, काशीनाथ तिवारी, राम शरण तिवारी, ओंकार तिवारी, सचिन सिंह, राजनाथ यादव, रमाकांत तिवारी, भानु सिंह, गंगा पांडेय, रिंकू तिवारी, प्रभाकर तिवारी, नर्वदेश्वर तिवारी, सोनू गुप्ता आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’