यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दूबे के साथ इश्‍क फरमाते नजर आएंगे बताशा चचा

पटना। वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘लागल रहा बताशा’ इंडस्‍ट्री में परिवर्तन लायेगी. ऐसा कहना है फिल्‍म के निर्माता संजीव कुशवाहा का. कुशवाहा की मानें तो यह फिल्‍म प्‍योर कॉमेडी होगी और लोगों को खूब हंसायेगी. इसलिए फिल्‍म की कास्टिंग भी काफी इंटरेस्टिंग की गई है.

खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक या टैप करें – फिल्‍म में भोजपुरी इंडस्‍ट्री में बताशा चचा के नाम से मशहूर मनोज टाइगर मुख्‍य भूमिका में होंगे, जो इंडस्‍ट्री की यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दूबे के साथ इश्‍क फरमाते नजर आयेंगी. 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’