चोरी की तीन मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ पांच युवक गिरफ्तार

सहतवार, बलिया. सहतवार पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल 5 मोबाइल व चोरी की इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित पांच युवकों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की सुबह थाना प्रभारी पंकज सिंह व एस आई हरेंद्र सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ सहतवार बांसडीह मार्ग पर सुहलदेव की मूर्ति के पास खड़े थे तभी सूचना मिली की चोरी की मोटरसाइकिल से युवक सुरहिया के तरफ से आ रहे है और कहीं मोटरसाइकिल बेचने जा रहे हैं.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जाकर सुरहिया पुलिया के पास मौके पर पहुंच गयी. तभी सुरहिया के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिये। पुलिस को देख कर भागने लगे जिसे पुलिस में दौड़ाकर पकड़ लिया भागने के कारण पूछने पर युवकों ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की है इसलिए हम लोग भागने लगे. पुलिस जब कड़ाई से पूछताछ की तो पूछा तो बताया कि दो मोटरसाइकिल चैनराम बाबा के पीछे स्तिथि नव निर्मित हॉस्पिटल में छुपा कर रखे हैं हमारे साथ के दो और युवक है।जो वहीं पर मोटरसाइकिल लेने गये है. पुलिस में हास्पिटल पर जाकर दो मोटरसाइकिल को बरामद कर दोनों युवकों को भी पकड़ लिया. पूछताछ करने पर युवको ने अपना नाम विशाल गुप्ता राजेश गुप्ता ग्राम मुडाडीह, ‌सद्दाम पुत्र रमजान, मुड़ाडीह, अमित कुमार यादव पुत्र हरिशंकर निवासी कस्बा सहतवार, शिवजी उर्फ शिवा पुत्र लालधारी राम निवासी मुड़ाडीह, मोहित यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी कस्बा सहतवार बताया।जिसे‌ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’