ट्रक की चपेट में आने से महिला सहित पांच घायल

बेरूवारबारी:ग्राम सभा मिड्ढा स्थित पुलिया के पास सुखपुरा बेरूवारबारी मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी बेरूवारबारी पहुंचाया. गंभीर हालत देख घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

खबर है कि अभय सिंह और सोनी सिंह अपने गांव मैरिटार से किसी रिश्तेदार के यहां सुखपुरा की तरफ जारहे थे. वहीं अनिल साहनी, अवधेश और अरुण सुखपुरा की तरफ से अपने गांव शिवपुर जा रहे थे.

तभी बेरूवारबारी की तरफ से सुखपुरा की तरफ जा रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सरफराज खां ने सभी घायलों को पीएचसी भिजवाया.

घायलों में अनिल साहनी (28) निवासी शिवपुर,अभय सिंह (35) निवासी मैरिटार, अवधेश साहनी (25) निवासी शिवपुर,अरुण (28) निवासी शिवपुर, सोनी सिंह(25) निवासी मैरिटार शामिल हैं.)(तस्वीर काल्पनिक है)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’