रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा क्षेत्र के अलग अलग गावों में बुधवार को दोपहर बाद विद्युत करंट की जद में आने से दो किशोरियों सहित पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान एक महिला की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
इसे भी पढें – करेंट की जद में आऩे से अधेड़ और किशोर की मौत
कैथीकला गांव के एक हैंडपंप में लगे टुल्लु पंप में अचानक करेंट प्रवाहित हो जाने से दो किशोरियां सोनम (13) पुत्री सुरेंद्र, सपना (14) पुत्री रामबिहारी तथा फूलमती (52) पत्नी स्व. जुलम राजभर गंभीर रूप से झुलस गईं. यह संयोग ही था कि किसी ने बिजली काट दी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.
इसे भी पढें – करेंट की जद में आने से कारपेंटर की मौत
उधर, मुड़ेरा निवासी रूगुध देवी (42) पत्नी धर्मेंद्र और संवरा निवासी मुन्ना ठाकुर का 14 वर्षीय पुत्र दीपक ठाकुर भी गंभीर रूप से झुलस गए. सभी झुलसे हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहां इलाज के दौरान रूगुध देवी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – बुधवार को बलिया में 159 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, अब कुल संक्रमित 2617+12