रसड़ा(बलिया)। बैंक एटीएम मशीन ही नकली नोट निकालने लगे तो आप क्या करेंगे. जी हां नगर स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गये युवक को एक पाँच सौ का नकली नोट मिला.
कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर निवासी गोविन्द राम पुत्र रविन्द्र राम सेंट्रल बैंक के एटीएम से दस-दस हजार करके दो बार मे बीस हजार रुपया निकाला. जब रुपया गिनने लगा तो उसमें एक पांच सौ नोट नकली मिला. गोविन्द को पाँच सौ की नकली नोट मिलने पर उसकी पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. आनन फानन में तुरंत बैंक में जाकर लिखित शिकायत किया. शाखा प्रवन्धक आनन्द कुमार ने बताया की इसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों को कर दी गयी है. जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी.