

बैरिया : स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से चोरी की चार बाइक के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. सुरेमनपुर और चांददीयर चौकी की पुलिस भी वहां पहुंच गयी.
इंस्पेक्टर संजय त्रिपाठी के मुताबिक चोरी की बाइक को बेचने के लिये सुरेमनपुर के समीप बैजनाथपुर रेलवे पुलिया के पास आने की सूचना मिली.
सूचना पर वह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. तब तक सुरेमनपुर चौकी प्रभारी और चांददीयर चौकी प्रभारी भी पहुंच गये.
पुलिस वालों के पहुंचने के कुछ देर बाद वे बाइक के साथ वहां आ गये. बाइक खरीदने वाले पुलिस को देख पहले ही वहाँ से खिसक गये. बाइक चोर भी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने घेरकर उनको पकड़ लिया.

बाइक समेत उनको थाने में सख्ती से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि इस कार्य में एक बाइक उनका साथ देता है. उसने ही एक बाइक का इंजन भी बदलकर दिया है.
पता चलने पर पुलिस ने गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर बाइक मिस्त्री को बैरिया देवराज ब्रम्ह मोड़ पर उसके गराज से गिरफ्तार कर लिया. थाना लाकर पूछताछ की.
बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार नई बस्ती उपाध्यायपुर के सुभाष गिरि, मांझी बिहार के प्रेम कुमार, मदेनापुर देवरिया के सोनू, उपाध्यायपुर बैरिया के पप्पू कुमार चौधरी और रामनगर दोकटी बैरिया के दिनेश कुमार मौर्य को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया.