फरमाइशी गाने को लेकर विवाद, चले ईंट-पत्थर, कई राउंड फायरिंग, नौ घायल

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के मुकामी गांव मे गुरूवार की रात बारात में फरमाइशी को लेकर उपजे विवाद मे दो पक्षो मे जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष की तरफ से अवैध अगले से फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से नौ लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि उभाव गांव मे मुन्ना राजभर के घर शादी थी. जिसमे नाच हो रहा था. जिसमे दोनो पक्षो मे विवाद हो गया. जिसमे ईंट पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग भी हुई. फायरिंग मे 9 लोगों को छर्रे लगे हैं. पीड़ित परिवार ने 100 डायल पुलिस को फोन किया. लेकिन पुलिस पहुंचने मे काफी देर लगी. आधे घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा. सभी घायल बारातियों को सीएचसी उभांव पहुंचाया गया. जिनकी स्थित गम्भीर देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. गांव मे तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस 11 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई मे जुटी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE