


बांसडीह/सहतवार (बलिया)। शनिवार की रात एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन हौसलाबन्द बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मारकर उसकी बाइक लूट कर भाग निकले. घायल पीड़ित का इलाज बलिया जिला अस्पताल में कराया गया. सहतवार पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दाखिल कर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि रेवती थाना क्षेत्र के हड़िहांकला निवासी सत्यजीत यादव अपने पिता विजय प्रताप यादव के साथ अपनी नई मोटरसाइकिल होण्डा लीवो (जिस पर अभी नम्बर नहीँ लगा है) से शनिवार की रात 10-30 बजे के क़रीब बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के दरांव निवासी अपने रिश्तेदार कमलाकर यादव के यहां तिलक से वापस लौट रहे थे. सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रजौली चौराहे के पास अभी वे पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाकर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशो ने गोली चला दी. गोली मोटरसाइकिल पर बैठे 50 वर्षीय विजय प्रताप यादव की बांह को छेदती हुई निकल गई. आनन फानन मे विजय प्रताप व उनके बेटे सत्यजीत मोटरसाइकिल छोड़कर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. मौका पाकर बदमाश मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए. इस लूट की घटना से लोगों में दहशत फैल गई है. सहतवार पुलिस सत्यजीत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
