फायरिंग की ताबड़तोड़ वारदात, एक ने स्पॉट पर दम तोड़ा, दूसरा वाराणसी रेफर

बलिया। सोमवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी की वारदातों से थर्रा उठा जिला. फायरिंग की पहली वारदात हल्दी थाना क्षेत्र की है. जिसमें पट्टीदार ने 45 वर्षीय युवक को उसकी पत्नी की सामने ही गोली मार दिया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. उधर बैरिया में एक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दिया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.

पट्टीदार ने ही ले ली जान

हल्दी थाना क्षेत्र के जवहीं गांव में सोमवार की दोपहर शिवजी यादव उर्फ सिपाही यादव (45) को उनके दरवाजे पर उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी गई. आरोप पट्टीदार दारोगा यादव पर है. इस वारदात में शिवजी की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बाइक सवार पर बदमाशों ने फायर झोंका

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उधर, बैरिया बाइक से जा रहे चंदन सिंह (30) पुत्र चंद्र भूषण सिंह निवासी पश्चिम टोला थाना बैरिया को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली चंदन के पेट में दाहिनी तरफ लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चंदन को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया. वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले सदर अस्पताल, फिर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE