फर्जी मतदान के आरोप को लेकर बैरिया क्षेत्र के दो गांवों में फायरिंग और हंगामा

बैरिया, बलिया. दोकटी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडरहा ऊपरवार के कर्णछपरा गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बने बूथ संख्या 169, 170 पर फर्जी मतदान के आरोप को लेकर दो प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर हवाई फायरिंग व ढेलेबाजी हुई. जब हवाई फायरिंग और ढेलेबाजी होने लगी तो वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.

मतदान के लिए लाइन में लगे लोग भाग खड़े हुए, वही मतदान कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों ने मतदान केंद्र के कमरों का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. क्षेत्र में भ्रमण कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को इसकी सूचना किसी ने मोबाइल पर दी. वह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किए. उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी विपिन ताडा ने भी मौके पर जाकर हालात को संभाला.

ग्राम पंचायत कोडरहा उपरवार में अन्य प्रत्याशियों के अलावा कर्णछपरा के संतोष सिंह व दीपक सिंह भी प्रधान पद के प्रत्याशी हैं. इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच फर्जी मतदान रोकने को लेकर बवाल हुआ था जिसके बाद हवाई फायरिंग व ढेलेबाजी हुई. ग्रामीणों का कहना था कि इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दोकटी से पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी.आशंका व्यक्त की गई थी कि मतदान के दिन यहां अशांति हो सकती है लेकिन यहां सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई.

उधर इसी ग्राम पंचायत के लक्ष्मण छपरा गांव के मतदान केंद्र पर भी फर्जी मतदान को लेकर ढेलेबाजी व हाथापाई की सूचना मिली है.

प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणछपरा मतदान केंद्र पर सोमवार को फर्जी मतदान के आरोप में हुई मारपीट, ढेलेबाजी व बवाल की सूचना पर जिलाधिकारी आदिति सिंह और पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फोर्स देखते ही भीड़ भाग खड़ी हुई.

जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं का जमकर क्लास लिया.उनकी फोटोग्राफी करवाई और चेताया कि बवाल हुआ तो सीधे अभिकर्ता ही जेल भेजे जाएंगे.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’