बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के विशुनपुरा चट्टी पर सोमवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली व मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल व वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने घटना स्थल का दौराकर घटना की जानकारी प्राप्त की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआतर गांव निवासी रमेश यादव व सपा नेता अमरजीत चौधरी के बीच भूमि सम्बन्धी विवाद चल रहा है. सोमवार की सुबह रमेश यादव के परिजनों द्वारा खेत की टैक्टर द्वारा जुताई की जा रही थी. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग आकर रोक दिए. कुछ देर बाद विशुनपुरा चट्टी पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फरसा व तमन्चे से हमलाकर दिए. तमन्चे से निकली गोली से सौदागर यादव (75) गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि अमरजीत चौधरी, राजेश यादव, प्रमोद यादव धारदार हथियार से घायल हो गए. आनन- फानन में घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया. सीएचसी सीयर से रेफर किए जाने के बाद अमरजीत व प्रमोद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि सौदागर व राजेश को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर प्रभावी कारवाई की जाएगी.