सिकन्दरपुर (बलिया) । थाना क्षेत्र के वारापन्नो गांव में दीपावली के अवसर पर पटाखा छोड़ते समय किशोर जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया है.
रमाकांत राजभर का पुत्र संदीप (14) दीपावली की रात में पटाखा छोड़ रहा था, उसी दौरान पटाखे से निकली चिंगारी उसके चेहरे पर चली गई, जिससे उसका चेहरा तो झुलस ही गया, वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज हेतु संदीप को सीएचसी ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.