


मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा बंगही मौजे में बुधवार के दिन पराली जलाने से शिव नारायण राय के गन्ने के खेत में आग लग गई. शिव नारायण राय ने 112 पर आग लगने की सूचना दी. 112 नंबर पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा किसी तरह से आग पर काबू पाया.
बताया जाता है कि उनके खेत के बगल में किसी ने पराली जलाने के लिए आग लगाई थी जिसकी लपटें उनके गन्ने के खेत में पहुंच गई. सरकार पराली जलाने पर मुकदमा लिखे जाने एवं आर्थिक दंड का प्रावधान की है लेकिन फिर भी कुछ किसान इन सब की अनदेखी कर पराली जला रहे हैं.

(मनियर से संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)