बैरिया, बलिया. संत रविदास जयंती के पावन मौके पर बैरिया थाना क्षेत्र के भीखा छपरा गांव में करतब दिखाने के दौरान करीब एक दर्जन लोग झुलस गए। इनमें से दो युवकों को गंम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र के भीखा छपरा गांव में रविदास जयंती के अवसर पर भीम आर्मी से जुड़े युवकों ने संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की। इसके बाद जुलूस निकाला था। इसी जुलूस में कुछ युवकों ने करतब दिखाना शुरू किया और मुंह में पेट्रोल लेकर आग पर फुहारें फेंकने का करतब शुरु किया। इसी दौरान आग बेकाबू हो गयी। इस खतरनाक करतब के कारण आग की चपेट मे आने से प्रेम कुमार (13) पुत्र दशरथ, सुधीर उपाध्याय (17) पुत्र छोटन उपाध्याय झुलस गए।
ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। आग की चपेट में आने से सिमरन (8 वर्ष) पुत्री भोला पासवान, शिवानी (5 वर्ष) पुत्री अप्पू पासवान, संजय राम (35) पुत्र लाल बचन राम व गांव की कुछ महिलाएं भी आ गईं। हल्की-फुल्की चोट लगने व आग से झुलसे इन लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर हुआ।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)