नरहीं में किराना दुकान के दूसरे मंजिल के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

Fire broke out due to short circuit in the warehouse of second floor of grocery shop in Narahi, loss worth lakhs.
नरहीं में किराना दुकान के दूसरे मंजिल के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

 

बलिया. नरहीं थाना क्षेत्र के उमांव मोड़ के पास एक किराना दुकान के दूसरे मंजिल के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग लग गयी. गुरूवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निकांड से हुए नुकसान मौका मुआयना किया. इस अग्निकांड में करीब बीस लाख से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि अमांव गांव निवासी कृष्णा नंद यादव की अमांव मोड़ के पास मकान है. जिसमें नीचे तल पर किराना की फुटकर एवं थोक की दुकान है.

दूसरे मंजिल पर गोदाम बना लिए हैं, तथा तीसरे मंजिल पर परिवार रहता हैं. बुधवार की देर रात शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई.

जब आग की लपटे खिड़की से बाहर निकलने लगी तो भदगड़ मच गयी. शोर शराबा सुन तीसरे मंजिल से सकुशल परिवार के सभी सदस्यों को निकला लिया गया. गोदाम में भारी मात्रा में घी, सरसों तेल रिफाइंड ऑयल, पत्तल, गिलास आदि रखा गया था.

जिससे आग विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक गोदाम में रखे सामान जलकर खाक हो गया.

ग्रामीणों की तत्परता से तीसरे मंजिल पर रहा सो रहे परिवार बाल—बाल बच गये. कृष्णा नंद यादव ने बताया कि इस आग में करीब बीस लाख से अधिक का नुक़सान हुआ है.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’