गैस सिलेंडर में लिकेज से भड़की आग, सात झोपड़ियां खाक

Fire broke out due to leakage in gas cylinder, seven huts destroyed
गैस सिलेंडर में लिकेज से भड़की आग, सात झोपड़ियां खाक

 

बलिया. रसड़ा तहसील क्षेत्र के नफरेपुर गांव में मंगलवार की रात गैस सिलेंडर लिकेज के कारण अचानक आग भड़क गई जिसके जद में आने से टुनटुन निषाद निवासी नगपुरा की सात झोपड़ियां सहित घर-गृहस्थी के लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

झोपड़ी के अंदर गैस सिलेंडर लिकेज था इस दौरान घर की महिलाएं खाना बनाने के लिए चिंगारी जलाया तो आग की लपटे उठने लगीं.

जब तक लोग आग पर नियंत्रण पाते तब तक बेटी की शादी के लिए रखे लाखों के गहने सहित सात झोपड़ियां, धान, गेहूं, चौकी, सभी कपड़े आदि जलकर नष्ट हो गए.

इस भीषण अग्निकांड के कारण टुनटुन निषाद का पुरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. सूचना पर बुधवार को पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’