खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, एक महिला सहित तीन लोग झुलसे

सिकंदरपुर,बलिया. स्थानिय थाना  क्षेत्र के बघुड़ी गांव में बुधवार को खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग की चपेट में आ कर महिला सहित तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए.तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार गांव के निवासी श्रवण कुमार राजभर की पत्नी अखिलेश देवी(50)बुधवार को सुबह गैस चूल्हा पर भोजन बना रही थीं. उसी दौरान गैस के रिसाव से अचानक आग पकड़ लिया और पाईप व सिलिन्डर से तेज लपटें उठने लगीं जिससे घबरा कर आग को शांत करने के प्रयास के साथ ही अखिलेश देवी शोर मचाने लगीं. उनकी शोर पर उनके दोनों पुत्र भी मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे साथ ही पड़ोस के कुछ अन्य लोग भी आ कर आग बुझाने में मदद करने लगे. काफी प्रयास के बाद आग तो किसी प्रकार बुझाया गया, तब तक अखिलेश देवी,नितिन कुमार एवं राहुल कुमार बुरी तरह से झुलस गए. उनके झुलसने से मौके पर चीख पुकार मच गई और वहां मौजूद पड़ोसियों  तीनों को इलाज हेतु तत्काल गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए. जहां डाक्टरो के नहीं होने से ग्रामीणों की भीड़ आक्रोशित हो कर केन्द्र में तोड़ फोड़ करने लगी।भीड़ ने केन्द्र के कमरों में घुस कर वहां रखी गई दवाओं सहित अन्य सामान को इधर उधर फेंक दिया.

इस दौरान गांव के कुछ शांतिप्रिय लोगों ने आक्रोशित  भीड़ को समझा बुझा कर किसी प्रकार शांत किया. बाद में बुरी तरह से झुलसे नितिन,राहुल व उनकी मां अखिलेश देवी को लोग इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने तीनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

(सिकंदरपुर से संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’