नरहीं. खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में नरहीं में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला मंगलवार को पंजाब पुलिस व सीआरपीएफ जालंधर के बीच खेला जाएगा. वहीं केरला यूनाइटेड व कस्टम मुम्बई की टीमें सुबह दस बजे आमने सामने होंगी और तीसरे स्थान के लिए भिड़ेगी.
मंगलवार फाइनल मैच के मुख्य अतिथि व पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में भारत सरकार के खेल, युवा कार्यक्रम, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे. सोमवार को खेले गए दूसरा सेमीफाइनल पंजाब पुलिस व कस्टम मुम्बई के बीच खेला गया. मैच का पहला गोल 34वें मिनट में पंजाब पुलिस के लिए हरमिंदर सिंह ने किया. मध्यांतर बाद मैच के 57वें मिनट में जगदीप सिंह ने दूसरा गोल कर पंजाब पुलिस को दो गोल की बढ़त दिला दी. इसी बीच रोमांचक मैच में कस्टम मुम्बई के खिलाड़ी 75वें मिनट में मैथियास गुठिया ने बेहतरीन गोल कर मुकाबले को रोचक बना दिया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और पंजाब पुलिस ने 2-1 से जीत दर्ज फाइनल का टिकट कटाया .
मैच में रेफरी सांतन, असिस्टेंट रेफरी संजय राॅय, सुकांता देवनाथ तथा फोर्थ ऑफिसियल अनिल गुलिया रहे जबकि रेफरी एसेसर की भूमिका में अब्दुल हनीफ ने निभायी. समस्त आगन्तुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने व संचालन नीरज राय ने किया.
इस दौरान उपक्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, मुकेश सबरवाल, अरविंद कुमार सिंह, पवन कुमार राय, सुरेंद्रनाथ राय, रामनारायण पासवान, विनय राय, अमल कुंवर, शिवकुमार राय, अमरदेव राय, विशाल कुमार, सरदार मोहम्मद अफजल, मनोज पाण्डे, मोहम्मद शोएब आदि उपस्थित रहे.
(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद गुप्त की रिपोर्ट)