बात बात में मारपीट, सात घायल

रेवती(बलिया)। नगर के वार्ड नंबर 11 में किसी बात को लेकर शुक्रवार के सायं हुए विवाद एवं मारपीट में दो पक्षों के सात लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पुलिस सीएचसी रेवती ले गयी. जहां चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण फार्मासिस्ट द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के बहराम अंसारी तथा दूसरे पक्ष के रसीद के घर की महिलाएं एवं बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. जमकर चले ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे की वजह से एक पक्ष की फातिमा बेगम 35 पत्नी बहराम,अब्दुल रहमान 35 पुत्र अब्दुल्लाह अंसारी, रानी 30 वर्ष पत्नी अब्दुल रहमान, समीर अंसारी 12 पुत्र बहराम अंसारी तथा दूसरे पक्ष की किश्वरजहां 35 पत्नी रशीद, रेशमा परवीन 14 पुत्री रसीद तथा आफिया परवीन 10 पुत्री रसीद घायल हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’