

हल्दी,बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेपुरा निवासी अंजनी कुमार राय पुत्र अशोक कुमार राय ने गांव के ही कुछ लोगो द्वारा घर मे घुस पर लाठी डंडे से मारने तथा जान से मारने की धमकी को लेकर हल्दी थाने में पाच लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने पांचों लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
शिकाकयत में रेपुरा निवासी अंजनी कुमार राय ने बताया है कि 11 मार्च की रात जब हम सपरिवार सो रहे थे तो पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही पांच लोग लाठी डंडे व हथियार के साथ मेरे घर मे गुस कर हमें व परिवार के अन्य सदस्यों को मारने पीटने लगे. तथा घर की औरतों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर रेपुरा निवासी पाँचो लोग पंकज राय पुत्र हरेराम राय,अमित राय पुत्र मुन्ना राय,विपुल राय पुत्र सुनील राय,अखिलेश राय पुत्र रामप्रवेश राय,दिनेश राय पुत्र रामप्रवेश राय के खिलाफ 147,452,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया. मामला पुरानी रंजिश का लगता है. मामले की जाँच कर जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)