

बलिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप एक दूल्हे की गाड़ी को सजाने को लेकर रविवार को दो दुकानदारों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में लगभग आधा दर्जन के घायल होने का समाचार है. घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
मिली जानकारी के अनुसार दूल्हे की एक गाड़ी सजाने के लिये हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप पहुंची. दूल्हे ही गाड़ी के साथ पहुंचे लोग गाड़ी सजाने के लिये दो अलग-अलग गाड़ी सजाने वाले दुकानों पर गये. किसी बात को लेकर अचानक दोनों दुकानदार आपस मे भीड़ गये. पहले तो दोनो में गरमा गरम बहस हुई. इसके बाद मामला बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया. दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल धीरज गुप्ता, दीपक गुप्ता, सूरज गुप्ता, महेंद्र साहनी, निरंजन साहनी, धर्मेंद्र साहनी को अस्पताल भेजवाया गया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)