


सिकन्दरपुर (बलिया)। विभिन्न मांगों को लेकर यहां के लेखपाल मंगलवार को तहसील भवन में धरना पर बैठे. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. राजस्व मंत्री को संबोधित मांगों से संबंधित 6 सूत्री ज्ञापन आंदोलित लेखपालों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा.
ज्ञापन में लेखपाल संवर्ग में उत्पन्न एसीपी विसंगति दूर करने, लेखपाल संवर्ग का पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक, शैक्षिक योग्यता स्नातक व प्रारंभिक वेतनमान 5200 से 20,200 करने, लेखपालों का स्थानांतरण नीति में संशोधन, शासन की योजनाओं के सुचारु कार्यान्वयन हेतु लेखपालों को लैपटॉप उपलब्ध कराने आदि शामिल है. अंततः बुधवार से बाहों पर काली पट्टी बांध कम करने के निर्णय के साथ धरना समाप्त हुआ. इस मौके पर संतोष सिंह, हरिकेश, सुनील प्रसाद, गुलाब चंद वर्मा, चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद थे.

इन्हें भी पढ़ें –
- बसपा ही है राजभरों की शुभचिंतक – चंद्रभूषण राजभर
- प्रभाकर चौधरी होंगे बलिया के पुलिस अधीक्षक
- ये ज़िन्दगी है कौम की, तू कौम पे लुटाये जा
- जिले भर के स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम
- नवागत डीएम ने संभाला कामकाज, फहराया तिरंगा
- विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा
- एमए में दाखिले की अंतिम तिथि 16 अगस्त
- 15 अगस्त 1942 को ही बलिया में फहराया गया था तिरंगा
- भाजपाइयों पर मुकदमे के खिलाफ आन्दोलन करेंगे – शिवप्रताप शुक्ला
- तनाव के बीच घंटे भर का संकल्प दिवस