रसड़ा (बलिया) | विधान सभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मंहगाई, दलितों मुस्लिमो पर अत्याचार को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओ ने हाथ में थाली, कटोरा लेकर नागरिकों से भिक्षा भी मांगा.
घोसी लोकसभा के कोआर्डिनेटर मसूद आलम के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला से गांधी पार्क तक मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. गांधीपार्क में आम सभा कर वक्ताओं ने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला. विधान सभा इकाई अध्यक्ष मिहिर सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है. इसके साथ ही दलितों एवम् मुस्लिमों पर हमले एवम् अत्याचार बढ़ गये है. वरिष्ठ नेता अजय गुप्ता ने कहा की जिस मुद्दे पर जनता ने मोदी जी को सत्ता सौपी उस मुद्दे से भटक गयी है. मोदी जी अनर्गल बाते कर जनता को मुद्दे से भटका रहे हैं. लोक सभा इकाई प्रभारी नारुल्लाह अंसारी ने कहा की केन्द्र सरकार से जनता ऊब चुकी है, जो आने वाले विधान सभा में जनता मोदी जी को सबक सिखायेगी. इस मौके पर सूर्यकान्त यादव, दिनेश पाण्डेय. दिनेश राजभर, रोशन सिंह, अखिलेश गुप्ता, हरीश कुमार. अजय मिश्रा, राम कुँवर, मनोज सिंह, बुंदेला कन्नौजिया, डॉ. फैयाज. मो0 तारिक. नौशाद, दानिश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नरही कांड पर स्पेशल कवरेज
- पोस्टमार्टम के दौरान जिला अस्पताल छावनी में तब्दील रहा
- कल दोपहर से ही धरने पर बैठे थे उपेंद्र तिवारी
- नरही कांड में भाजपा विधायक समेत 444 पर मुकदमा दर्ज
- देर रात को हुआ भाजपा-पुलिस का संघर्ष
- नरही कांड की होगी मजिस्ट्रेटी जांच
- नरही कांड – एसपी और डीएम निलंबित, एडीएम के खिलाफ हत्या का मुकदमा
- विनोद राय के आश्रितों को पांच लाख की आर्थिक सहायता
- विनोद राय के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब