

बलिया। उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन वितरित करने के बाद अब मशीन में स्टॉक फीडिंग के कार्य पर कृषि विभाग का विशेष जोर है. उप निदेशक कृषि इंद्राज ने बताया है कि जिन उर्वरक विक्रेताओं की पीओएस मशीन की स्टॉक फीडिंग अभी नहीं हुई है, वे 30 जून को कृषि सभागार में अनिवार्य रूप से आकर करा लें. वहां यारा फर्टिलाइजर के प्रतिनिधि द्वारा स्टॉक फीडिंग का कार्य कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा है कि 30 जून के बाद जिनकी पीओएस मशीन में स्टॉक फीडिंग का कार्य नहीं हुआ मिलेगा, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हो सकती है.
