बलिया में निवेश के लिए अनुकूल माहौल, बिना संकोच के निवेश करें उद्यमी: डीएम

Favorable environment for investment in Ballia, entrepreneurs should invest without hesitation: DM

लखनऊ में आयोजित जीबीसी 4.0 के मुख्य कार्यक्रम का सभागार में दिखाया गया सजीव प्रसारण

बलिया में निवेश के लिए अनुकूल माहौल, बिना संकोच के निवेश करें उद्यमी: डीएम

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

बलिया से केके पाठक 

बलिया. जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में किया गया. यहां पर लखनऊ में आयोजित जीबीसी 4.0 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों के संबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित जनप्रतिनिधियों एवं उद्यमियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

इस कार्यक्रम में जनपद के 36 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया. जनपद में 42 निवेशकों का कुल निवेश 1632.73 करोड़ रुपए का है जिससे 1948 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा. इस कार्यक्रम में शामिल जनपद के उद्यमियों ने जनपद में उद्यम स्थापित करने को लेकर अपनी बात रखी.

Favorable environment for investment in Ballia, entrepreneurs should invest without hesitation: DM

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम सभी लोगों के लिए बड़ा दिन है, पिछले वर्ष के ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट 2023 में 95 एम‌ओयू हुए थे, उसके बाद से निवेशकों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण विभिन्न बैठकों जैसे व्यापार एवं उद्योग बंधु की बैठक, जमीन से संबंधित मामलों के संबंध में किसानों से वार्ता के माध्यम से कराया गया है, उसके फलस्वरुप यह जीबीसी सम्पन्न हुई है. कहा कि निवेशकों में सबसे बड़ा निवेश ए०म०पी० एनर्जी इंडिया का है जो 476 करोड़ रुपए का है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी उद्यमियों को निवेश करने का अनुकूल माहौल है . वे बिना किसी संकोच के निवेश करें. उद्यमियों /व्यापारियों की किसी भी समस्या का निस्तारण कराना शासन प्रशासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में है.जनपद से सटा हुआ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है, जिसके माध्यम से उद्यमियों को अच्छी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. कहा कि बलिया विकास के मार्ग पर अग्रसर हो,ऐसी हमारी मंशा है,इसके लिए उन्होंने उद्यमियों को जनपद में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.
कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी ने किया.इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, उपायुक्त उद्योग मायाराम सरोज सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि और जनपद के उद्यमी मौजूद रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE