गाजीपुर की रैली 2017 के फतह का देगी संदेश – नारद राय

बलिया। रविवार को बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक चन्द्रशेखर  नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई. इसमें मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री  एवं नगर विधायक नारद राय ने कहा कि जब-जब देश में साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ निर्णायक जंग का आह्वान सपा मुखिया मुलायम सिंह  यादव ने  किया है,  तब-तब पूर्वांचल की धरती से रैली कर देश को नया संदेश देने का काम किया है. उसी की दिशा में मिशन 2017 को फतह करने क  लिये गाजीपुर की क्रान्तिकारी धरती को चुनकर 23 नवम्बर को एक ऐतिहासिक रैली का आगाज होने जा रहा है. उस रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी बलिया की इस लिये बढ़ जाती है क्योकि यह भी  कभी गाजीपुर का  अभिन्न अंग रहा है. इसीलिए बलिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक  गांव से पार्टी कार्यकर्ता  उस रैली में हिस्सेदारी करेंगे.

श्री राय ने कहा कि आज  पूरे देश में भाजपा  की  सरकार ने अफरा-तफरी  का माहौल पैदा कर दिया हैं, जिसमें देश के छोटे-बड़े किसान, खेतीहर मजदूर, छोटे-बड़े दुकानदार एवं बजरंग दल के अलावा देश के बड़े-बड़े पूंजीपति और  औद्योगिक घरानों के इशारे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है. इसके खिलाफ सपा सुप्रीमो  मुलायम सिंह  यादव ने 23 नवम्बर को गाजीपुर की धरती  से निर्णायक लड़ाई का ऐलान करेंगे. उस लड़ाई को धार देने के लिए बलिया जनपद से पचासों हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस बैठक में  प्रमुख रूप से अवधेश राय, भोलू खां, शकील अहमद, जमाल आलम, पप्पू तिवारी आदि मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता भीम यादव  एवं संचालन राजकुमार पाण्डेय  ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’