बांसडीह : अघोषित बिजली कटौती और नगर पंचायत के जर्जर बिजली तारों को लेकर लोग आमरण अनशन पर बैठ गए.
छात्रनेता अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व और व्यापार मण्डल के विजय कुमार गुल्लर की अध्यक्षता में लोग अनशन पर बैठे. सत्ताधारी पार्टी को छोड़ सभी दलों के लोगों ने इसका समर्थन कर भाग लिया. बांसडीह दशवत ब्रह्म बाबा के स्थान के पास क्रमिक अनशन शुरू किया गया जो आमरण अनशन में बदल गया.
अनशनकारियों की मुख्य मांगों में रामपुर दिघार के सब स्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू करना, हुसेनाबाद स्थित 132 पावर प्लांट से बांसडीह क्षेत्र में बिजली मिले, नगर पंचायत बांसडीह के जर्जर तारों को बदलना और बीस घंटे बिजली सप्लाई करना शामिल है.
वक्ताओं ने सरकार के दावे को झूठा बताया. छात्र नेता अभिजीत तिवारी ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन जारी रहेगा. व्यापार मंडल नेता विजय कुमार गुल्लर ने कहा कि जनहित के लिए हम लोग अनशन कर रहे हैं.
इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष राणा कुणाल सिंह, सुजीत सिंह परिहार, राकेश मिश्रा, सूर्य प्रकाश सिंह, शमशुल अंसारी,गोविंद पांडेय, रितेश सिंह, अभिजीत सिंह, सुभम सिंह, राजू दुबे, दीपू मिश्रा, अनिल यादव, नितेश पांडेय, दीवान जी, शिव प्रताप ओझा,शशिभूषण मिश्र आदि मौजूद थे. संचालन आवाजे हिन्द पार्टी के नेता सुशांत राज भारत ने किया.