गेहूं खरीद केंद्र पर खरीद नहीं होने से किसान परेशान

सिकंदरपुर, बलिया. चेतन किशोर में राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद न होने से और  टोकन न मिलने से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सिसोटार निवासी किसान दयाशंकर राय व चेतन किशोर निवासी किसान जय प्रकाश ने बताया कि हम लोगों को अभी तक टोकन ही नहीं मिला है। हम लोग रोज क्रय केंद्र का चक्कर काट रहे हैं। बावजूद इसके नहीं टोकन मिला और नहीं अभी तक खरीद शुरू हुई है।

इस मामले पर खरीद केंद्र प्रभारी प्रेमलता मिश्रा ने बताया कि संप्रदान हेतु ठेकेदार उपलब्ध नहीं है इसीलिए अभी तक क्रय शुरू नहीं हो सका है। इस दौरान उन्होंने यह बताया कि 30 टोकन पहले से ही किसानों को दे दिए गए हैं। बताया कि पिछले 11 तारीख तक टोकन जारी हो गया था, जैसे ही संप्रदान हेतु ठेकेदार उपलब्ध होते हैं निकासी के साथ-साथ क्रय भी शुरू हो जाएगा।

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’