8 फरवरी तक अनुदान पर कृषि यंत्र वितरण का लाभ लें किसान

बलिया। जिला कृषि अधिकारी विकेश पटेल ने बताया है कि मानव व पशु चालित कृषि रक्षा उपकरण अनुदान पर वितरण किया जाएगा. विकास खंड स्तर पर राजकीय बीज भण्डार के माध्यम से इसी 8 फरवरी तक यंत्र वितरण कार्यक्रम होगा.
बताया है कि मानव चालित (उन्नतशील कृषि यंत्र, कोनो वीडर/मार्कर, हस्तचालित नैपसैक स्प्रे्रयर/फुट स्प्रेयर, बैटरी आपरेटेड स्प्रेयर, ड्रम सीडर 4 रो से कम, चैपकटर, हैन्ड विनोइंग फैन, ग्राउड, नट पाड स्ट्रीपर, इको फे्रण्डली लाइट ट्रैप) तथा पशु चालित(ग्रास वीड स्लेशर, वीडर, मोबाइल रेन गन, सीड ट्रीटमेन्ट ड्रम) पर डीबीटी के माध्यम से अनुदान मिलेगा. यह यंत्र विकास खण्ड स्तर पर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर पर निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे. अनुदान का लाभ लेने की कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया है कि विक्रेता द्वारा किसान को कृषि यंत्र/उपकरण की ब्रिकी रसीद दो प्रतियों में उपलब्ध करानी होगी. जिसकी एक प्रति राजकीय कृषि बीज भण्डार के प्रभारी के पास जमा करना होगा तथा दूसरी प्रति पर रिसीविंग लेकर किसान अपने पास रखेगा. विकास खण्ड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य तथा समयसीमा के अन्तर्गत यंत्रों के वितरण की कार्यवाही प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार द्वारा की जायेगी. यंत्र वितरण का कार्यक्रम विकास खण्ड/राजकीय कृषि बीज भण्डार स्तर पर 08 फरवरी तक संचालित रहेगा. यदि किसान का पंजीकरण फर्जी या डुप्लीकेट है अथवा किसान पहले उस यंत्र पर पिछले पांच साल के बीच अनुदान ले चुका है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE