सुखपुरा (बलिया)। करमर स्थित धान क्रय केंद्र पर अभी तक खरीदारी शुरू नहीं हुई है. अभी सरकारी स्तर पर कई प्रक्रियाएं पूरी होगी, उसके बाद ही धान क्रय केंन्द्र चालू किया जाएगा. ऐसा कहना है विपणन निरीक्षक शीतल प्रसाद सरोज का.
श्री सरोज ने बताया कि सब कुछ ऑनलाइन कर दिया गया है. अभी उन लोगों को विभाग से लैपटॉप मिलना है. जब लैपटॉप मिलेगा तो ऑनलाइन फीडिंग की जाएगी. उसके बाद किसान को मोबाइल पर मैसेज दिया जाएगा. तत्पश्चात खरीदारी शुरू होगी. इधर, सरकार के इस रवैये से किसान काफी मायूस हैं. आए दिन क्रय केन्द्र पर विवाद देखने को मिल रहा है. किसान वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि करीब 15 वर्ष बाद धान की अच्छी फसल हुई है. किसान खुश थे कि इस बार रबी की फसल बोने में आर्थिक दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन क्रय केंद्र न खुलने से समस्या खड़ी हो गई है. किसान हरेराम बताते है कि रबी की खेती करने के लिए लाचारी में बिचौलियों को ही औने पौने दाम पर धान बेचना पड़ा रहा है.