सिंचाई करते समय नहर में पैर फिसलने से किसान की हुई मौत
बिल्थरा रोड (बलिया). दोहरीघाट सहायक पंप सिंचाई नहर तुर्तीपार में ग्राम आवाया के छोटेलाल राजभर (55) पुत्र स्वर्गीय जागूनंदन खेत की सिंचाई करने के दौरान नहर पंप नहर में पैर फिसल जाने से गिर जाने से उनकी मौत होने की खबर है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया.
घटना की जानकारी के बाद लोगो ने इसकी तत्काल सूचना पंप नहर के संचालक को देकर नहर की आपूर्ति को बंद कराया और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
इसके बाद परिजनों के अलावे लोगो ने नहर में उसकी खोजबीन जारी रखी. ग्राम फरसाटार और जाहिदपुर गांव के झगहटा साइफन के करीब उसका मृत अवस्था में शव रात 9 बजे पाया गया.
उभाव थाना क्षेत्र के ग्राम आवाया गांव निवासी अनिल राजभर ने बताया कि मेरे पिता छोटेलाल राजभर (55) शनिवार को नहर से खेत की सिचाई करने के लिए घर से निकल गए और खेत में पहुचकर दोहरीघाट सहायक पंप कैनाल तुर्तीपार से खेत में नहर से खेत की फसलो की सिचाई करने लगे.
शनिवार की सायं नहर का पानी बोरिया के सहारे बंद कर रहे थे उसी समय उनका शारीरिक संतुलन बिगड गया और नहर में गिर कर तेज धार में बह गए. नहर में गिरे व्यक्ति की लोगो के अलावे पुलिस ने भी खोजबीन जारी रखी.
काफी प्रयास के बाद घटना स्थल से लगभग दो किमी दूर फरसाटार व जाहिदपुर गांव के बीच झगहता साइफन के करीब मृत अवस्था में उसका शव मिला.
घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.उभांव पुलिस ने मृतक के पुत्र सूरज की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए रविवार को शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया.
-
बिल्थरारोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/