विदाई की बेला में भाउक हो उठीं सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका

सिकंदरपुर (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र नवानगर के ग्राम पंचायत चक्खान के प्राथमिक विद्यालय चतुर संठी मे प्रधानाध्यापिका शांति राय के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय के प्रांगण में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संबोधित करते हुए चकखान ग्रामप्रधान शकुन्तला देवी ने कहा की शांति राय ने जिस तरह से शिक्षा के प्रति अपनी योगदान दी है, तथा प्रशंसनीय कार्य की है.

मै उनके प्रति आभार व्यक्त कर रही हूं. साथ ही साथ नये प्रधानाध्यापक के रूप में चार्ज लेने के बाद इस तरह से विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजन करने के लिए राकेश कुमार राय को भी बधाई दी. वहा उपस्थित सभी लोगों ने फूल मालाओं व प्रतीक चिन्हों को भेट कर नम आंखों से शांति राय को विदाई दी. सभी का प्यार और आभार पाकर शांति राय भावुक हो उठी. इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामवचन यादव, चकखान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय खरवार, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार, सत्येंद्र राय, जहीर आलम, राकेश राय, अनिल गुप्ता, लालसा यादव, सरतेज चौधरी, अरुरेन्द्र राय, अशोक यादव, जोगिंदर यादव, दिलिप कुमार, सहित ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’