बेल्थरा रोड, बलिया. पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने जिले में कई थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। इसी क्रम में उभांव थाने के इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह का नरही के लिए ट्रांसफर हो गया है। उनके तबादले पर मंगलवार को थाने के सिपाहियों ने विदाई समारोह आयोजित किया। इसी दौरान नवागत प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने पदभार भी ग्रहण किया।
योगेंद्र बहादुर सिंह को विदाई देते हुए कुछ पुलिसकर्मियों ने उत्साह में उन्हें कंधे पर बैठा लिया और करीब 500 मीटर कन्धे पर ही बैठा कर गाड़ी तक ले गए और विदा किया। विदाई समारोह के दौरान योगेंद्र सिंह ने कहा कि उभांव थाने में वह करीब 20 महीने रहे और सहकर्मियों के साथ ही क्षेत्र की जनता ने जो सम्मान दिया उसे कभी नही भूल पाएंगे।
(बेल्थरारोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)