बलिया जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में गुरुवार को काफी कमी आई है. मंगलवार और बुधवार दोनों दिन जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 450 से ऊपर रहे थे लेकिन गुरुवार को इसमें अच्छी-खासी कमी आई है.
गुरुवार को बलिया जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 267 रही. बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हुए हैं, इससे अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3012 ही रह गई है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 2554 है.
आज गुरुवार को 2 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए और 856 मरीजों के कोरोना सैंपल जांच में नेगेटिव मिले.
इस बीच प्रशासन ने कोरोना सैंपल लिए जाने की संख्या में भी इजाफा कर दिया है. बुधवार 5 मई को जिले में कुल 2846 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए. इनमें से 1211 एंटीजन टेस्ट के लिए और 1635 सैंपल आरटीपीसीआर के लिए लिए गए.