सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के करनई चट्टी पर स्थित पूर्वांचल बैंक करनई शाखा में मंगलवार की रात चोरों ने बैंक का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन कुछ हाथ नही लगा. बैंक में चोरी करने में असफल होने पर कुछ दुरी पर स्थित एक बालू गिटी के दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखा कुछ चांदी का सिक्का व नगदी चोर चुरा ले गए. इसकी सूचना शाखा प्रबन्धक महेन्द्र यादव ने अज्ञात के विरुद्ध व दुकानदार ने लिखित तहरीर थाने पर दे दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस व फोरेंसिक टीम डाग स्कायर टीम ने जांच किया.
करनई स्थित पूर्वांचल बैंक के शाखा के मेन गेट का ताला काट कर चोर अंदर घुसे फिर सीसी टीवी का तार नोच डाला. भीतर के आलमारी को भी तोड़ दिया. लेकिन चोर सेफ नही खोल पाए. वहीं करीब कुछ दूरी पर बृजेश कुमार राय की विल्डिंग मैटैरियल की दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखा गया दस-दस के नोट की तेरह गड्डी(13000) व सात चांदी के सिक्के को चोरों ने चुरा लिया. दुकान के अन्दर रखे कुछ आवश्यक कागजात को चोरो ने उसी दुकान के अन्दर ही जला दिया. थानाध्यक्ष परमानन्द द्विवेदी व फोरेंसिक टीम ने बहुत बारीकी से मौका मुवायना किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसी टीबी के फूटेज से कुछ जानकारी हासिल होने पर चोरों पकड़ लिया जायेगा.