शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं दिव्यांगों को दिलवाने का भरोसा दिया

नगरा (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव में पानी टंकी के समीप रविवार को अखिल भारतीय दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी द्वारा लगभग पांच दर्जन दिव्यांगों के बीच कम्बल वितरित किया गया. इस कड़ाके एवं ठिठुरन भरी सर्दी में जिलाध्यक्ष के हाथों कम्बल पाकर गरीब दिव्यांगों के चेहरे पर प्रसन्नता दौड़ गई.

कम्बल वितरण के बाद मौजूद दिव्यांगों एवं अन्य लोगो को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में जो भी व्यक्ति दिव्यांग है. उसे शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं दिलाई जाएंगी. कहा कि दिव्यांगों के विकास के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा तमाम लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका लाभ दिव्यांग व्यक्तियों को उठाना चाहिए. श्री तिवारी ने मौजूद दिव्यांगों को उनके हर कार्यों में कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया. इस मौके पर अमरनाथ तिवारी, सुधीर सिंह, अजय गुप्ता, धन्नू सिंह, गुड्डू गुप्ता, संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’