- कुछ परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों ने की थी जेनरेटर की व्यवस्था
बैरिया : घने कोहरे के बीच यूपी बोर्ड के तहत हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई. एचटी का तार टूट जाने के कारण बुधवार की रात से ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित थी.
घने कुहरे के चलते कुछ परीक्षा केंद्रों पर जेनरेटर चलाकर प्रकाश की व्यवस्था की गई थी जबकि क्षेत्र के कई परीक्षा केंद्रों पर अंधेरे में ही परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी पड़ी.
कई परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा कोहरे से अंधेरा होने से बल्ब जलाकर परीक्षा ली गई. वहीं कई विद्यालयों के परीक्षार्थियों ने बताया कि कमरे में अंधेरे के चलते परीक्षा देने में काफी असुविधा हुई.
इस संदर्भ में SDM अशोक कुमार चौधरी से बात करने पर उन्होंने कहा कि कुछ विद्यालयों में इस तरह की दिक्कतें हो सकती है. किसी ने इसकी शिकायत नहीं की.