अचानक लगी आग में सब कुछ जलकर स्वाहा
हल्दी, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी लक्ष्मी नारायण उपाध्याय के घर मे शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से घर मे रखा बक्सा, साड़ी-कपड़ा, कुर्सी, बर्तन, गहना सहित घर गृहस्थी का सामान, खेत तथा जरूरी दस्तावेज व करीब 60 हजार रुपये नगदी जल कर रख हो गया. काफी मसक्कत के बाद आस-पास के लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्य शुक्रवार की रात खाना खाकर सो गए थे .इसी बीच कमरे से आग की लपटें निकलने लगी.जब तक लोग समझ पाते तब तक कमरे में रखा हजारो का सामान जल चुका था. इसकी सूचना लेखपाल को दे दी गयी है.
हल्दी से आरके की रिपोर्ट