रसड़ा(बलिया)। छितौनी स्थित ब्लाक प्रमुख आवास से शुक्रवार को हर हर महादेव जयकारों के बीच श्रीनाथ बाबा कांवरिया संघ बोलबम बाबाधाम के लिये रवाना हुआ. ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह के नेतृत्व में में दो दर्जन से अधिक कांवरियों का जत्था छितौनी स्थित शिव मंदिर एवं श्री नाथ बाबा के दरबार मे माथा टेककर हर हर महादेव नारों के साथ रवाना हुए. हर हर महादेव के नारों से पूरा नगर ही भक्ति मय रहा. इस जत्था में बब्लू सिंह, नथुनी सिंह, निर्भय नरायण सिंह, रामशब्द सिंह, भोला सिंह, सुनील सिंह, दीपू सिंह, विवेकानन्द यादव, किशोर राम, सुभाष यादव, गिरधर सिंह, नीरज सिंह , पिंटू सिंह आदि लोग शामिल रहे.