छह माह बाद भी वेतन नहीं मिला, धरने पर बैठे लेखपाल

बिल्थरारोड (बलिया)। छह माह बाद भी वेतन भुगतान न होने पर लेखपालों ने शुक्रवार को तहसील पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया. धरने को संबोधित करते हुए लेखपालों ने चेताया कि वेतन भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

लेखपालों का कहना है कि बिल्थरा रोड तहसील में पूर्व में तैनात रहे लेखपाल हरकेश सिंह और राजेश कुमार सिंह का गत पहली अगस्त को सिकंदरपुर तबादला हो गया. सिकंदरपुर में तैनाती के बाद दोनों लेखपालों को वेतन भुगतान होता रहा. लेकिन बिल्थरारोड में कार्य करने के दौरान जुलाई माह का वेतन भुगतान रुका हुआ है. वेतन भुगतान के लिए सिकंदरपुर के उप जिलाधिकारी से वार्ता हुई, लेकिन वेतन भुगतान के लिए मना कर दिया गया.

इस संबंध में लेखपाल संघ के नेताओं के माध्यम से जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी और मुख्य राजस्व अधिकारी से वार्ता के बाद लिखित समझौता हुआ, लेकिन एक माह के वेतन भुगतान का मामला अटका पड़ा है. इस स्थिति से परेशान होकर लेखपाल संघ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है. इस मौके पर निर्भय नारायण सिंह, सत्तू यादव, प्रेम कुमार, राजाराम सिंह, विजेंद्र राय, प्रभु राम, मनीष श्रीवास्तव, रामप्रकाश सिंह, राजेश सिंह  आदि उपस्थित रहे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’