बांसडीह में 9 लाख की लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बांसडीह. पिंडहरा स्थित महादेव पेट्रोल पंप से बृहस्पतिवार को हुई लूटकांड के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं जबकि इस लूटकांड के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस दोनों लगी हैं. क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा भी टीमों की समीक्षा कर रहे हैं .


क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी आने-जाने वाले संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. मोबाइल और सीडीआर की जांच हो रही है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी टीमें लगी हैं, शीघ्र खुलासा होगा और अपराधी भी गिरफ्त में होंगें.


बताते चलें कि गुरुवार की शाम को पेट्रोल पम्प मैनेजर संजय गोंड़ बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. संजय के मुताबिक 8 लाख 88 हजार कुल रकम झोला में लेकर जा रहे थे. पेट्रोल पंप से जैसे ही आगे बढ़े कि बदमाश सामने से आकर आंख पर हमला किए और चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़े. बदमाश अपाचे बाइक से थे और झोला लेकर भाग गए. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.


(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’