सिकंदरपुर, बलिया. शारदीय नवरात्र की सप्तमी को सिकंदरपुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन व कलश स्थापना के साथ पट खोला गया.
इसदौरान ब्राह्मणों के मंत्रोचार के साथ पट खोला गया. इसके साथ ही कलश स्थापना कर पंडालों मां की पूजा शुरू हो गया. हालांकि सप्तमी होने के कारण अभी दर्शनार्थियों की भीड़ नहीं देखी गई, बावजूद इसके हर पंडाल पर पुलिस प्रशासन की उचित व्यवस्था की गई थी.
सिकंदरपुर नगर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पंडालों में प्रतिमा की स्थापना की गई है, जहां पर विधि विधान के साथ शाम के समय ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण के बीच और मां के जयकारों के बीच मां का पट खोला और शुरू हो गया.
वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव व चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा अपने दल बल के साथ निरंतर पंडालों तथा पूरे बाजार में भ्रमण करते नजर आए.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)