गाजीपुर। एक गुमनाम पर्यावरण प्रेमी के रूप में आजीवन बृक्षों की देख भाल एवं पौधारोपण करने वाले सरायगोकुल ग्राम के नन्दकिशोर राम का निधन हो गया. वह अपने गांव के नहर, स्कूल एवं अन्य सार्वजनिक स्थल, पर दर्जनों पाकड़, पीपल, बरगद एवं नीम लगाकर लोक महत्व का काम किये थे. उन्हें जहां भी ये पौधे मिलते उन्हें खोदकर लाते और उन्हें उचित स्थान पर रोपित करने के साथ ही उन पौधों की सुरक्षा के लिए उन्हें कांटों की बाड, बांस अथवा ईंट से घेरते थे.
लगभग एक सप्ताह तक बीमार रहे और लगभग 42 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. वह गुमनाम पर्यावरण प्रेमी थे. उन्हें कुछ माह पहले सेवा निवृत आईएएस अधिकारी (पूर्व प्रमुख सचिव) डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मानित किया था. उनकी शव यात्रा में समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दूबे, गुल्लू सिंह यादव, शनाउल्ला भाई, कुंभनाथ जायसवाल समेत ढेर सारे लोग शामिल रहे. हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के प्रधानाचार्य एवं मिशन ग्रीन गाजीपुर के अध्यक्ष फादर पी विक्टर एवम प्रवीण तिवारी तरू मित्र समेत ढेर सारे लोगों ने नन्द किशोर राम के निधन पर गहरा दु;ख व्यक्त किया है.