विकास मित्र सम्मान से सम्मानित हुए पर्यावरण प्रेमी सर्वदमन

कुशीनगर में हिन्दुस्तान समाचार न्यूज एजेंसी के कार्यक्रम में मिला सम्मान

बलिया. पर्यावरण प्रेमी सर्वदमन जायसवाल को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कुशीनगर में रविवार को विकास मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान उच्च शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने दिया.

 

बलिया शहर के राजेन्द्र नगर निवासी सर्वदमन जायसवाल पांच लाख पौधे लगाने का प्रण लेकर चल रहे हैं. अभी तक ढाई लाख से अधिक पौधे लगा चुके सर्वदमन के इस पर्यावरण प्रेम को देखते हुए बहुभाषी न्यूज एजेंसी ‘हिन्दुस्तान समाचार’ द्वारा कुशीनगर में आयोजित ‘पूर्वांचल का समग्र विकास : दशा एवं दिशा’ विषयक संगोष्ठी के दौरान विकास मित्र सम्मान के तहत अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और शंख दिया गया.

 

इस दौरान सर्वदमन जायसवाल के पर्यावरण के प्रति किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई. सभी ने उनके इस प्रयास को सराहा. संगोष्ठी में हिन्दुस्तान समाचार के अध्यक्ष अरविंद मार्डिकर, राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र, कुशीनगर के पूर्व सांसद राजेश पांडेय और बौद्ध भिक्षु भंते अशोक आदि उपस्थित थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)