जिला कारागार में इनर व्हील क्लब एवं कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Entrepreneurship development training was organized by Inner Wheel Club and Kameshwar Charitable Trust in the District Jail.
जिला कारागार में इनर व्हील क्लब एवं कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

बलिया. इनरव्हील क्लब एवं कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट बलिया के संयुक्त बैनर तले जिला कारागार बलिया में जेलर राजेन्द्र सिंह एवं उप जेलर रीना तिवारी के नेतृत्व में महिला बन्दियों में प्रभावकारी परिवर्तन लाने एवं उनके बहुमुखी प्रतिभा, हुनर को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उद्यमिता विकास रोजगार परक प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष कविता सिंह ने बताया कि जीवन में प्रशिक्षण का बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका है.

हुनरमंद महिला, पुरुष कभी भी कहीं भी अपने हुनर के बतौर सम्मान के साथ स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं. संस्था के तरफ से महिला कैदियों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया.

कार्यक्रम में नीलिमा सिंह, ऊषा पाण्डेय, रेनू सिंह, सरिता गुप्ता, महेंद्र सिंह गौर,ज्या सिंह, अल्पना सोनी, आदि लोग मौजूद रहे. कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी एवं इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष कविता सिंह के तरफ से जिला जेलर राजेन्द्र सिंह एवं उप जिला जेलर रेनू तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’