
बलिया। बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर सोमवार को लोगों में गजब का उत्साह दिखा. खासकर जिला जेल का फाटक खोलते ही लोगों ने आजादी के दिनों को याद किया और इंकलाब जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए.
पहले की परंपरा के अनुसार, जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत, एसपी देवेंद्र नाथ की मौजूदगी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके आश्रितों को जिला जेल के अंदर भेजा गया और फिर जेल का फाटक खोलकर कर उन्हें बाहर निकाला गया. बाहर निकल कर सभी ने राजकुमार ‘बाघ’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद अधिकारियों, सेनानियों और वहां मौजूद सैकड़ों लोगों का जत्था जुलूस के रूप में चल पड़ा. वीर कुंवर सिंह, रामदहिन ओझा, मुरली मनोहर, भीमराव अंबेडकर, शेरे बलिया चित्तू पांडे, उमाशंकर सोनार, शहीद पार्क में महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर आजाद तारकेश्वर पांडे और मंगल पांडे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जुलूस बापू भवन पहुंची. वहां सेनानी रामविचार पांडे की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक कपिल देव राम के नेतृत्व में राजकुमार पांडे, प्रदीप कुमार और समाज सेविका भारती सिंह ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता की प्रस्तुति की. इस मौके पर एडीएम रामआसरे, एएसपी संजय कुमार, चेयरमैन अजय कुमार, ईओ दिनेश विश्वकर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी विवेकानंद सिंह और विनय पांडे ने संयुक्त रूप से किया.
दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि
बापू भवन में आयोजित कार्यक्रम के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित महानंद मिश्रा की धर्मपत्नी स्व राधिका मिश्रा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.