बलिया में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलने जा रहा है – रामइकबाल सिंह

रसड़ा (बलिया) | सबका साथ सबका विकास,  भ्रष्टाचार मुक्त सरकार,  भारत तेजी के साथ विश्व पटल पर अपनी पहचान ताकतवर देशों में स्थान बनाया है. उपरोक्त उद्गार प्रदेश सरकार के पशुधन एवं मत्स्य सम्पति नगर भूमि राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने स्थानीय गांधी पार्क में मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर प्रकट किया.

इसके पूर्व निषाद ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा कि कांगेस साकार ने गरीबी तो  नहीं मिटाया, परन्तु गरीब मिटता गया. कांग्रेस घोटालों की सरकार थी. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मोदी सरकार की कोई भी घोटाला उजागर करके  कोई दिखा दे. मोदी के तीन साल में किये गए कार्यों धन जन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्जवला योजना, मेक इन इण्डिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अनेक योजनाओं प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तीन साल में 72 योजनाओं को लागू कर समृद्ध भारत का निर्माण किया है.

पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियो पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में मोदी, प्रदेश में योगी नये युग की शुरुआत कर दी है. कहा की भारत की ताकत को अब विश्व भी मानने लगा है. छपरा शाहगंज डबल रेल लाइन के लिये केन्द्र सरकार ने धन मुहैया करा दिया है. बलिया में मेडिकल कॉलेज के साथ साथ  इंजीनियरिग कॉलेज भी खुलने जा रहा है. बंद चीनी मिल भी चालू किया जायेगा.

कार्यकर्ताओ को मोदी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद , महन्थ कौशलेन्द्र गिरी, बाल्मीकि तिवारी, अरविन्द सिंह, अशोक सिंह, जय प्रकाश साहू, माधो प्रसाद गुप्ता,  हर्ष नरायन सिंह, राजेश जायसवाल, संदीप सोनी, राधेश्याम यादव, दिनेश वर्मा, संजय जायसवाल, सुशील सोनी, सुमित बाबा, गोविन्द गुप्ता, बनारसी प्रसाद वर्मा, अजित भारद्वाज आदि लोगो ने विचार व्यक्त किए. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोपाल जी सोनी तथा संचालन प्रवीण सिंह ने किया.

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’